Home उत्तराखंड दुर्घटना: वाहन दुर्घटना में युवक की हुई मौत

दुर्घटना: वाहन दुर्घटना में युवक की हुई मौत

6
0

चमोली: जिला मुख्यालय गोपेश्वर के समीप घिंगरान मोटर मार्ग पर एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसकी सूचना थाना पुलिस को मिली पुलिस के अनुसार कल देर सांय लगभग 07.30 बजे थाना गोपेश्वर को सूचना प्राप्त हुई कि घिंघराण रोड नया बस अड्डा से आगे एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक गोपेश्वर श्री राजेन्द्र सिंह रौतेला मय पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंचे जहां वाहन संख्या–UK-07-DU-7674 (NIOS) घिघंराण रोड से नीचे बाई पास रोड़ पर गिर रखा था। वाहन में दो लोग सवार थे, जिनमें से *अमित भण्डारी पुर ईश्वर सिंह भण्डारी निवासी बटलेश्वर रोली ग्वाड थाना व जनपद चमोली उम्र 21 वर्ष* को प्राथमिक उपचार के पश्चात अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है तथा दूसरे व्यक्ति कि उपचार के दौरान मृत्यु हो गयी।

*नाम पता मृतक-*

सलमान पुत्र मोहम्मद नजीर निवासी कोठियाल सैण जनपद चमोली उम्र 23 वर्ष।

Previous articleछात्रसंघ चुनाव: छः पदों हेतु बिके अठारह नामांकन पत्र
Next articleनगर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाना रही प्राथमिकता:पुष्पा पासवान