Home उत्तराखंड ‘‘मेरा उत्तराखण्ड व्यसन मुक्त उत्तराखण्ड’’ जागरूकता कार्यक्रम का पुलिस अधीक्षक चमोली ने...

‘‘मेरा उत्तराखण्ड व्यसन मुक्त उत्तराखण्ड’’ जागरूकता कार्यक्रम का पुलिस अधीक्षक चमोली ने किया शुभारम्भ

69
1

गोपेश्वरः प्रजापिता ब्रहमा कुमारी विश्व विद्यालय द्वारा चलाये जा रहे मेरा उत्तराखण्ड व्यसन मुक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने हरी झण्डी देकर शुभारम्भ किया। जिले के विभिन्न गांवों में कार्यक्रम चलाया जायेगा


वीरवार को जिला मुख्यालय गोपेश्वर के हल्दापानी से मेरा उत्तराखण्ड व्यसन मुक्त उत्तराखण्ड कार्यक्रम का शुभारम्भ पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया, आयोजक मंण्डल ने बताया कि यह कार्यक्रम युवाओं मंे बढ रहे रही नशे की प्रवृति पर रोक लगाना और आम जनमानस को नशे के खिलाप जागरूक करना है। यह मुहिम प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय का के मेडिकल प्रभाग द्वारा वर्ष 2013 में ’मेरा भारत व्यसन मुक्त भारतष्’ अभियान का शुभारंभ किया गया जो कि समय-समय पर देश के 24 राज्यों एवं 02 केंद्र शासित प्रदेशों में सफलतापूर्वक संचालित हुआ और 2016 मे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यक्रम भी प्रारंभ किया गया। इसी क्रम में वर्ष 2019 में उत्तराखंड के कुमायूं में तथा 20 अक्टूबर 2021 से ’ष्मेरा उत्तराखंड, व्यसन मुक्त उत्तराखंड’ श्रीनगर-गढ़वाल से मोबाइल वैन द्वारा शुरू किया गया अथवा उत्तरकाशी, मेंड़खाल, चिनायलिसोड, में कार्यक्रम करते हुए 30जी दिसंबर, 2021 की शुभ सुबह को गढ़वाल क्षेत्र स्थित गोपेश्वर निवासियों के प्रति प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय, गोपेश्वर -गढ़वाल के प्रांगण में समस्त वासियों को जागरूक करने के लिए  जनहित में पारित केाविड-19 के सभी निर्देशों का पालन करते हुए बड़े ही हर्षाेउल्लास से शुभारम्भ किया गया। इस कार्यक्रम के तहत नशा मुक्ति की विस्तृत जानकारी मोबाइल वैन की वीडियो शो के माध्यम से किया जायेगा। मैडिटेशन द्वारा न केवल हम व्यसन से बच सकते है बल्कि समाज के रचनात्मक कार्यों में अहम् भूमिका भी अदा कर सकते हैं। सभी ने इससे होने वाली सामाजिक तकलीफों को गहराई से समझा अथवा इससे बचने के लिए सभी तक इस जानकारी को पहुँचाने की जिम्मेवारी ली।इस दौरान मेहरचंद उषा , सेण्टर प्रभारी बी. के. किरन बहन राजेंद्र शंभू प्रसाद पंत मातवर भंडारी उषा रावत विना ी माधुरी आदि मौजूद रहे।

Comments are closed.