Home उत्तराखंड नगर में पथ संचलन रहा आकर्षक का केन्द्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चमोली...

नगर में पथ संचलन रहा आकर्षक का केन्द्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ चमोली का सात दिवसीय

46
0

गोपेश्वर: प्राथमिक शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण वर्ग दि. 31-12-2021 से 6-01-2022 तक श्री गुरु राम राम इण्टर कालेज गोपेश्वर में चल रहा है, जिसमें जनपद चमोली के गोमेश्वर नगर जोशीम नगर वचार विकास खण्ड क्रमशः जोशीम, दशोली पोखरी व नवानगर घाउ आदि स्थानों से 150 शिक्षार्थियों ने प्रशिक्षण वर्ग में प्रतिभाग किया प्रशिक्षण वर्ग के अन्तिम दिवस दि) 6.01.2022 की सभी शिक्षाणी शिक्षक व संघ के वरिष्ठ अधिकारियों सहित लगभग 200 से अधिक स्वयंसेवकों ने गोपेश्वर नगर में अनुशासन व एकता का भाव प्रदर्शित करने के लिए कदम से कदम मिलाकर समर शहर में पथ संचलन का कार्यक्रम किया जिसको संघ के पूर्ण गणवेश में किया गया मार्ग के विभिन्न स्थानों चौराहों व अपने अपने घरों से लोगों ने पुष्प दृष्टि कर स्वयं सेवकों का स्वागत व अभिनन्दन किया, स्वयं सेवकों में भी काफी उत्साह देखने को मिला उस अवसर पर प्राथमिक शिक्षा वर्ग के कार्याधिकारी वोटर वीरेन्द्र सिंह रावत, जिला मेघ चालक श्री राजेन्द्र प्रसाद पन्त, सह जिला से चालक श्री शान्ति प्रसाद भट्ट, विभाग प्रचारक श्री शरदजी जिला कार्यवाह श्री कालिका प्रसारीभवाल जिला प्रचारक श्री राहुल जी, नगर संघचालक गोपेश्वर श्री जगन्ती प्रसाद जोगी जी दशोली खण्ड संघ चालक श्री गोविन्द प्रसाद जीबई सर्वव्यवस्था प्रमुख श्री जिलाप गडिया सह वर्ग कार्यवाह श्री रघुवीर वर्षाल जिला बौद्धिक शिक्षण प्रमुख श्री दिनेश मैगुली श्री भरत सजवाण श्री विक्रम सिंह श्री अतुल शाह श्री सुरेन्द्र सिंह, हीरा सिंह, पवन राठौर नीलम सिंह, आयुष चौहान प्रेम विश्नोई, मंगल सिंह, राकेश पुरोहित हरिप्रसाद समगात अवबल सिंह, जगदम्बा प्रसाद विकास पोटटियाल आदि अनेक स्वयंसेवक उपस्थित रहे।