Home उत्तराखंड अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा के लिए फास्टट्रैक कोर्ट में करेंगे...

अंकिता हत्याकांड के दोषियों को सजा के लिए फास्टट्रैक कोर्ट में करेंगे पेशकश:धामी

21
0

देहरादून-ऋषिकेश में अंकिता हत्याकांड को लेकर पूरे प्रदेश में आरोपियों के खिलाफ गुस्से का माहौल है पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है साथ ही अंकिता का शव भी भी बैराज से ढूंड निकाला गया है वहीँ सीएम धामी ने अंकिता मर्डर कांड पर कहते हुए कहा कि यह एक जघन्य अपराध है इस घटना की जितनी भी भर्त्सना की जाए वह कम है आरोपियों को बिल्कुल भी नहीं बख्शा जाएगा राजस्व विभाग के कर्मचारियों पर भी कार्यवाही हुई है आरोपियों को जेल भेजा चुका है साथ ही जी रिसॉर्ट है उस पर भी ध्वस्तीकरण कार्रवाई की चल रही है साथ ही फॉरेंसिक जांच के लिए कुछ कमरों को वहां पर सील कर दिया गया है। साथ ही आरोपी पुलकित आर्य को जेल भेज दिया गया है और उसके पिताजी जो पिछड़ा आयोग में उपाध्यक्ष थे उन्हें और उनके बेटे को पार्टी से हटा दिया गया है साथ ही आगे की जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है ताकि पूरे मामले का दूध का दूध और पानी का पानी हो सके किसी भी प्रकार से हमारी बेटी के हत्यारों को नहीं बख्शा जाएगा और पूरे मामले को सरकार फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने की पेशकश करेगी।