Home उत्तराखंड पुलिस ने दो लाख 42 हजार की अवैध चरस के साथ दो...

पुलिस ने दो लाख 42 हजार की अवैध चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिया गिरफतार

25
0

नशे के अवैध कारोबार के विरुद्ध चमोली पुलिस की धरपकड लगातार जारी’
चमोलीः नशे के अवैध कारोबार पर कार्यवाही करने में पुलिस के हाथ बडी सफलता हाथ लगी है। जनपद में पुलिस ने 1किलो 513 ग्राम अवैध चरस के साथ दो अभियुक्तों को गिरफतार किया, पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि जिले में नशे के खिलाप अभियान जारी है अवैध शराब, स्मैक और चरस को लेकर सघन अभियान चलाया जा रहा है। नशामुक्त अभियान के तहत पुलिस को उस वक्त बडी सफलता मिली जब मुखविर की सूचना पर विशेष टीम ने हास्पिटल तिराहा देवाल रोड के पास मुखबिर की सूचना एवं चौकिंग के दौरान दो व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में घूमते हुए पाये गये जिसे एस0ओ0जी टीम के द्वारा रोक कर नाम पता पूछने पर दोनो व्यक्तियों ने अपना नाम ’यशपाल सिंह नेगी पुत्र स्व0 किशन सिंह नेगी निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली व खीमानन्द जोशी पुत्र मायाराम जोशी निवासी- सुनला,थराली जनपद चमोली’ बताया संदिग्ध पाए जाने पर दोनो व्यक्तियों की तलाशी ली गई तो कब्जे से क्रमश 706 ग्राम व 807 ग्राम कुल 01 किलो 513 ग्राम चरस बरामद की गयी। जिसकी अनुमानित ’कीमत रु0 2,42000/-’ आंकी गई।
उक्त अभियुक्तों के विरुद्ध थाना थराली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों को पुलिस टीम द्धारा न्यायालय में पेश किया जायेगा।

’गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक चमोली द्धारा उत्साहवर्धन हेतु टीम को 2,500 रु0/- नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।’