Home उत्तराखंड पुलिस ने डेढलाख की अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया...

पुलिस ने डेढलाख की अवैध शराब के साथ एक व्यक्ति को किया गिरफतार

25
0

’चमोली पुलिस की नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही चड़ीगढ़ व दिल्ली से लायी जा रही अवैध शराब की बड़ी खेप पकड़ी।’ थाना गैरसैण द्वारा 25 पेटी (300बोतल) अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद, जिसकी कीमत लगभग रू0 1,50000 (एक लाख पचास हजार रूपये) आंकी जा रही है, परिवहन में प्रयुक्त 02 वाहन सीज।’’चमोली पुलिस द्वारा नशा के तस्करों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी है। जिसके लिए समस्त थाना स्तर पर थाना प्रभारियों के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जनपद को नशामुक्त बनाये जाने के क्रम क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण एवं थानाध्यक्ष गैरसैण श्री सुभाष जखमोला के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए बड़ी सफलता मिली है। मुखबिर की सूचना पर चौकिंग के दौरान थाना गैरसैण व चौकी आदिबद्री पुलिस द्वारा आदिबद्री क्षेत्र अंतर्गत बेडी मल्ली रोड पर अवैध रूप से दिल्ली व चड़ीगढ से परिवहन कर लाई जा रही 25 पेटी दिल्ली मार्का अवैध अंग्रेजी शराब कार से बरामद की गयी। जबकि 04 अभियुक्त रात्रि का समय होने के कराण फरार हो गये थे। जिनका पुलिस टीम द्वारा काफी दूर तक पीछा किया गया किन्तु घना अन्धेरा व जंगल का रास्ता होने के कारण अभियुक्तों का कुछ पता नहीं चल पाया। पुलिस टीम द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों पर दबिश देकर व कुशल सुरागरसी पतारसी द्वारा आज दिनांक 13.04.2022 को 01 अभियुक्त राजकुमार पुत्र श्री राजू, निवासी -ग्राम पाना नरेला, दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य 03 अभियुक्तों की तलाश हेतु सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। अभियुक्तों के विरूद्ध थाना गैरसैण पर मु0अ0सं0 15/2022 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है।