Home उत्तराखंड यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस ने काटा सांसद की गाड़ी का चालान

यातायात नियम तोड़ने पर पुलिस ने काटा सांसद की गाड़ी का चालान

12
0

मुनिकीरेती पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर यूपी के सांसद राजेंद्र सिंह की गाड़ी का काटा चालान।
मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास पुलिस ने ट्रैफिक नियम तोड़ने पर यूपी के सांसद की कार का चालान काट दिया। सुनकर आपको हैरानी होगी। लेकिन यह बिल्कुल सही है। दरअसल कानपुर देहात के सांसद राजेंद्र सिंह की कार कैलाश गेट पुलिस चौकी के पास पहुंची। यहां ट्रैफिक जाम लगा था तो विपरीत दिशा से कार हूटर बजाकर ट्रैफिक नियम तोड़ने लगी। जिससे विपरीत दिशा की ओर से आ रहा ट्रैफिक भी जाम हो गया। बस यही बात कैलाश गेट चौकी प्रभारी राजेंद्र सिंह रावत को अखर गई और उन्होंने सांसद की कार को रोक लिया। कार के अंदर सांसद तो नजर नहीं आए लेकिन उनका बेटा और गनर सहित सात लोग बैठे हुए दिखाई दिए। पूछताछ करने पर सांसद का बेटा और गनर सत्ता की हनक दिखाकर चौकी प्रभारी को डराने लगे। लेकिन चौकी प्रभारी ने अपनी ड्यूटी ईमानदारी से करते हुए कार का चालान काट कोर्ट भेज दिया। चालान की कार्रवाई से बचने के लिए सांसद का बेटा चौकी प्रभारी पर यूपी के कई अधिकरियों से फोन पर बात कराके दबाव डालने की कोशिश भी करता रहा। लेकिन उसकी एक न चली। चौकी प्रभारी ने बताया कि कार में सांसद मौजूद नहीं मिले। कार के शीशे पर सांसद लिखा और हूटर लगा मिला है।