Home राजनीति 12सूत्रीय मांगों को लेकर जोशीमठ प्रधान संगठन का प्रदर्शन

12सूत्रीय मांगों को लेकर जोशीमठ प्रधान संगठन का प्रदर्शन

18
0

सीमांत क्षेत्र ब्लॉक जोशीमठ में प्रधान संगठन द्वारा अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई शनिवार को विकासखंड जोशीमठ में ग्राम प्रधान संगठन ने अपनी 12 सूत्री मांगों को लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया ग्राम प्रधानों का कहना है कि त्रिवेंद्र सरकार के समय प्रधान संगठन द्वारा 12 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन दिया गया था जिसमें ग्राम प्रधान का वेतन पंद्रह सौ से बढ़ाकर 10000 करने की मांग की गई थी पंचायतों को आपदा मद में ₹500000 और पंचायत के लिए दिए जाने वाले व्यक्ति की राशि भी ₹500000 की जाए उनका कहना है कि जो न्याय पंचायत स्तर पर एससी सेंटर ओं का निर्धारण किया गया है और इसके लिए भुगतान पंचायत निधि से दिए जाने के जो आदेश हैं उन्हें वापस लिए जाएं सरकार अपने स्तर से सीएससी सेंटरों को भुगतान करें ग्राम पंचायत निधि से सीएससी सेंटर ओं का भुगतान किया जाना ठीक नहीं है आंदोलन में ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह बुटोला , अनूप नेगी , दिगम्बर बिष्ट , पम्मी फर्स्वाण , बीरा देवी , ऋचाखत्री , भुवनेश्वरी देवी आनंद सैलानी , देवेंद्र रावत ,शिवराज चौहान, पिताम्बर मोल्फा जी