Home उत्तराखंड जोशीमठ में होलिका दहन की तैयारी

जोशीमठ में होलिका दहन की तैयारी

32
0

होली के पर्व को लेकर अलग अपंग जगहों पर पौराणिक व परम्पराओ के अनुसार आयोजनों की तैयारिया देखने को मिल रही है जोशीमठ नरसिंह मंदिर में आज पुरानी परंपरा को बरकरार रखते हुए ज्योर्तिमठ से हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी होली की झंडी लाई गई है यह झंडी ज्योर्तिमठ शिव के मंदिर से ही रंग महादेव को चढ़ाकर यहीं से होली की शुभारंभ की जाती है देव पूजा समिति इस कार्यक्रम को बरसों से करती आ रही है यह झंडी ज्योर्तिमठ से नरसिंह मंदिर में रोपी जाती है क्योंकि आज पूर्णमासी का पर्व है और इसी दिन विद्वान जनों ने झंडी को लाने का दिन निकाला था इसी को देखते हुए जोशीमठ देव पूजा समिति नए यह कार्यक्रम पूर्ण किया है