Home उत्तराखंड लघु उद्यमियों, हथकरघा बुनकरों एवं हस्थशिल्पियों को जिलाधिकारी न किया पुरस्कार...

लघु उद्यमियों, हथकरघा बुनकरों एवं हस्थशिल्पियों को जिलाधिकारी न किया पुरस्कार वितरण

40
0

चमोली : जिला उद्योग केन्द्र के तत्वाधान में लघु उद्यमियों, हथकरघा बुनकरों एवं हस्थशिल्पियों को प्रोत्साहित करने हेतु जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया की अध्यक्षता में क्लेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय पुरस्कार वितरण हेतु चयन समिति की बैठक हुई। जिसमें उद्यमियों, हस्तशिल्प और हथकरघा बुनकरों के उत्पादों एवं उसकी गुणवत्ता परखी गई और लघु उद्यमियों, हथकरघा बुनकारों एवं हस्तशिल्पियों को प्रथम एवं द्वितीय पुरस्कार हेतु चयन किया गया। उद्योग विभाग के माध्यम से प्रथम पुरस्कार के तहत 6 हजार तथा द्वितीय पुरस्कार के तहत 4 हजार की धनराशि दी जाएगी।

जिला स्तरीय हस्तशिल्प पुरस्कार हेतु 5 आवेदन, हथकरघा पुरस्कार हेतु 6 तथा लघु उद्योग पुरस्कार हेतु 3 आवेदन प्राप्त हुए थे। हस्तशिल्प के क्षेत्र में ग्राम बौला पोस्ट छिनका की जमुना देवी को प्रथम तथा देवर खडोरा गांव के अशोक रावत को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। हथकरघा क्षेत्र में सौणी देवी को प्रथम तथा छिनका की चन्द्रकला देवी को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयन किया गया। लघु उद्यम के क्षेत्र में श्रीमती समुन देवी एसपी इन्टर प्राइज जयकण्डी कालेश्वर को प्रथम तथा उद्यमी अमला नन्द मैठाणी मै0 मैठाणी स्टील वक्र्स नियर जिला पंचायत चमोली को द्वितीय पुरस्कार के लिए चयनित किया गया। इस अवसर पर महाप्रबन्धक उद्योग डीएस कुवंर, बुनकर सेवा केन्द्र के सहायक निदेशक विनय कुमार, उद्योग संघ के अध्यक्ष धन सिंह नेगी आदि उपस्थित थे