जोशीमठ:दो दिवसीय उत्तराखण्ड़ पुलिस बार्डर विकास उत्सव-2021 का जनपद चमोली के सीमांत गाँव मलारी में समापन हो गया। पुलिस अधीक्षक चमोली श यशवंत सिंह चौहान ने उत्सव का उद्घाटन किया गया था। जिसमें विभिन्न विभागों आईटीबीपी, एसडीआरएफ, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, निर्वाचन विभाग, स्टेट बैंक, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, स्थानीय बुनकर, फायर सर्विस व उत्तराखण्ड़ पुलिस एनआईवीएच(दिव्यांगजन के लिए) के द्वारा अपने स्टाल लगाये गये, पुलिस द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं जिसमें क्रिकेट, बालीबाल, कैरम, रस्साकशी, चेस, कुर्सी दौड़, चम्मच दौड़ आदि खेलों का भी आयोजन किया गया।
1. सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कुल 11 गाँव के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम स्थान मलारी, द्वितीय स्थान तोलमा व तृतीय स्थान जेलम गाँव ने प्राप्त किया।
*खेलकूद प्रतियोगितायें-*
2. क्रिकेट प्रतियोगिता में 13 गाँव की टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें विजेता कोसा गाँव व उपविजेता मेहर गाँव की टीमें रहीं। इसके अतिरिक्त मैन आफ द मैच फाइनल व मैन आफ द सीरीज श्री रजत सिंह, मेहर गाँव, बैस्ट बैटसमेन टूर्नामैन्ट अनिल रावत कोसा गाँव, उभरता क्रिकेट खिलाड़ी मनसुख को चुना गया।
3. बालीवाल प्रतियोगिता में 07 गाँव की टीमों ने प्रतिभाग किया, जिसमें प्रथम स्थान पर मलारी व द्वितीय स्थान पर कोसा गाँव की टीमें रही।
4. चेस पुरूष प्रतियोगिता में 12 गाँव के प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम स्थान श्री पवन रावत, ग्राम मलारी व द्वितीय स्थान अनिल रावत, ग्राम कोसा ने प्राप्त किया।
5. कैरम पुरूष प्रतियोगिता में 14 गाँव के प्रतिभागियों द्वारा भाग लिया गया जिसमें प्रथम स्थान श्री भरे सिंह राणा एवं विजय नैथवाल, ग्राम नीति व द्वितीय स्थान श्री दर्शन सिहं एवं श्री राम सिंह राणा, ग्राम मलारी ने प्राप्त किया।
6. रस्साकस्सी महिला प्रतियोगिता में 08 गाँव की महिला टीमों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम स्थान मलारी गाँव व द्वितीय स्थान लौंग फांगती गाँव की महिलाओं ने प्राप्त किया।
7. कुर्सी दौड़ महिला में 40 महिला प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर श्रीमती दीपा देवी, ग्राम कैलाशपुर, द्वितीय स्थान श्रीमती देवकी देवी, ग्राम फर्किया व तृतीया स्थान प्रमिला देवी , ग्राम गमशाली ने प्राप्त किया।
8. चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में 80 महिला/बालिका प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया जिसमें प्रथम स्थान कु0 सोनी डगंरियाल ग्राम कैलाशपुर, द्वितीय स्थान कृष्णा चौधरी, ग्राम मलारी, तृतीय स्थान जयन्ती देवी, ग्राम फर्किया ने प्राप्त किया।
समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों व खेल प्रतियोगिताओं में विजेता-उपविजेता रहें खिलाडियों को डिप्टी कमाण्डेंट आईटीबीपी श्री अशोक नेगी, क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर महोदय द्वारा पुरस्कार वितरण किये गये। इस दौरान श्री ठाकुर सिंह राणा, पूर्व प्रमुख/राज्य मंत्री उत्तराखण्ड़ सरकार, श्री नन्दन सिंह रावत, श्रीमती पार्वती देवी, श्रीमती वैशाखी देवी, प्रतिसार निराक्षक श्री रविकान्त सेमवाल, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली जोशीमठ श्री राजेन्द्र सिंह खोलिया, उपनिरीक्षक यातायात श्री दिगम्वर सिंह उनियाल मौजूद रहें।
दो दिवसीय उत्तराखण्ड़ पुलिस बार्डर विकास उत्सव को आयोजित करने हेतु स्थानीय प्रतिनिधियों व जनता द्वारा पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय का आभार प्रकट किया व भविष्य में इस प्रकार के आयोजन कराने हेतु अपना पूर्ण सहयोग का आशवासन दिया।