चमोली : त्रिशूल पर्वतारोहण के लिए रवाना हुए दल के सदस्य एवर्लांग की चपेट में आये जिसमें 10 पर्वतारोही लापता हो गये थे।
*रेस्क्यू के लिये नेहरू पर्वतारोहण संस्थान (नीम) के प्राचार्य अमित बिष्ट के नेतृत्व में त्रिशूली चोटी के लिए रवाना हो हुयी थी* । नेवी का एक दल करीब 15 दिन पहले त्रिशूल चोटी पर फतह के लिए रवाना हुयी थी
शुक्रवार को दल चोटी पर फतह के लिए आगे बढ़ी इसी दौरान हिमस्खलन हो गया और इसकी चपेट में दल के कुछ सदस्य आ गए *इस संबंध में नीम के प्रधानाचार्य कर्नल अमित बिष्ट ने बताया यह घटना शुक्रवार सुबह 5:00 बजे के करीब की बताई जा रही है जिसमें करीब नेवी के पर्वतारोही दल के 10 सदस्य चपेट में आए हैं और इनकी खोजबीन के लिए टीम रवाना कर दी गयी थी
लगातार हो रही बारीश व खराब मौसम के चलते रेस्क्यू अभियान मे बाधा आ रही है और सफलता नही मिल पायी है
कर्नल अमित बिष्ट ने बताया कि यह सूचना एडवंचर विंग से उनके पास आयी जिसमें उन्होंने निम के सर्च एडं रेस्क्यू टीम से मदद मांगी है।
रेस्कयू लगातार जारी है परन्तु मौसम लगातार खराब चल रहा है
*उन्होने ये भी बताया की एवलांच के क्षेत्र मे चार लोग चार लोग पडे दिखाई दिये है जिनमे कोई हरकत नही है लेकिन अभी उन तक पहुचने मे सफलता नही मिली है*
*आज देर शाम तक रेस्क्यू अभियान जारी रहा और रविवार को भी रेस्क्यू अभियान जारी रहेगा*