Home ब्रेकिंग न्यूज़ ई पास की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर बदरीनाथ...

ई पास की अनिवार्यता समाप्त करने की मांग को लेकर बदरीनाथ में आक्रोश

20
0

ईपास को लेकर बद्रीनाथ धाम मैं व्यापारिक प्रतिष्ठान होटल ढाबे बंद बद्रीनाथ धाम दर्शन के लिए आये श्रद्धालु हुए परेशान

बद्रीनाथ धाम में ईपास को लेकर बद्रीश पुरी के व्यापारियों ने अपने व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद करके धरना प्रदर्शन किया व्यापारियों के साथ पूरी विष्णु नगरी के 1 दर्जन से अधिक गांव के ग्रामीण यात्रा पर आए यात्री भी शामिल है हजारों की संख्या में लोगों ने पूरे बद्रीनाथ धाम में रैली निकालकर सरकार के खिलाफ ईपास को हटाने के लिए प्रदर्शन किया । – व्यापारियों का कहना है कि ईपास से सीमित यात्री ही बद्रीनाथ धाम में पहुंच रहे हैं जिससे व्यापारियों में आक्रोश है व्यापारियों का कहना है कि अगर सरकार जल्द से जल्द ईपास की अनिवार्यता समाप्त नहीं करती है तो प्रदर्शन जारी रहेगा। वही आज बद्रीनाथ धाम में पूरे व्यापारिक प्रतिष्ठान होटल ढाबा रेस्टोरेंट व्यापारियों ने सारे बंद कर दिया है बाजार बंद से बद्रीनाथ धाम में आए यात्रियों को भी खाने पीने रहने की काफी दिक्कत आ रही है।