Home उत्तराखंड समाज सेवी भुवन नौटियाल समाज सेवा के लिये होंगे सम्मानित !

समाज सेवी भुवन नौटियाल समाज सेवा के लिये होंगे सम्मानित !

20
0

उत्तरभारत की प्रतिष्ठित संस्था मुनाल द्वारा इस वर्ष का समाजसेवा सम्मान” उत्तराखंड के प्रमुख समाजसेवी श्री भुबन नौटियाल को लखनऊ में आगामी 21 अक्टूबर 2022 को समारोह पूर्वक उनकी विशिष्ट सेवाओं के लिये सम्मानित कर रही है।

मुनाल संस्था के निदेशक मुनाश्री विक्रम विष्ट से यह जानकारी देते हुये घोषणा की है कि मुनाल लखनऊ उत्तराखंड में संस्कृति ,प्रतिकारिता ,लेखन,
पंचायतीराज, रेडक्रास, सहकारिता ,पर्यावरण के संरक्षण, सम्बर्धन के माध्यम से पिछले पांच दशकों से अनवरत समाजसेवा करने वाले समाज सेवी श्री भुवन नोटियाल एडवोकेट कर्णप्रयाग , जिला चमोली को दिनाँक 21 अक्टूबर 2022 को लखनऊ में समाज सेवा के लिये उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सम्मानित करने की घोषणा करती है।
श्री नौटियाल को इस महत्वपूर्ण एवं विशिष्ट सम्मान को मिलने से उनके शुभचिन्तकों में खुशी की लहर है समाजसेवा के लिये श्री नौटियाल उ० प्र०, उत्तराखंड तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष पहचान बनाये हुये है उनकी बात को गंभीरता एवं आदरपूर्वक सुना जाता है ।

Previous articleजेल विकास बोर्ड को रिवोल्विंग फंड स्थापित
Next article200वर्ष बाद 3पीठों के शंकराष्चार्य एक साथ ज्योतिर्मठ में एक मंच पर होंगे