Home उत्तराखंड “रिखुली” स्वीडन फ़िल्म अवार्ड के लिए हुई नामित

“रिखुली” स्वीडन फ़िल्म अवार्ड के लिए हुई नामित

193
0

चमोली:गढ़वाली फ़िल्म रिखुली स्वीडन फ़िल्म अवार्डके लिए नामित हुई है, फ़िल्म निर्माताओं ने खुश जाहिर की
जनपद चमोली के प्रसिद्ध थियेटर आर्टिस्ट विजय बशिष्ठ ने रिखुली फिल्म को स्वीडन फिल्म अवार्ड के लिए नामित होने पर फिल्म के निर्देशक जगत गैरोला समेत प्रोडक्शन से जुड़े समस्त कलाकार एवं सदस्यों को बधाई दी। उन्होंने बताया कि .दिल्ली नोयडा देहरादून एवं कोटद्वार में तहलका मचाने के पश्चात शीघ्र ही फिल्म गोपेश्वर एवं चमोली जनपद के मुख्य शहरों में दिखाई जाएगी,.रिखुली फिल्म चमोली की भाषा में बनी अस्सी के दशक की पृष्टभूमि में लोकसंस्कृति के रंगों को समेटे हुए एक अत्यंत संवेदनात्मक फिल्म है जिसका निर्माण निर्देशन एवं लेखन जगत गैरोला तथा प्रोडक्शन अक्षत नाट्य संस्था द्वारा किया गया है फिल्म का नब्बे फीसदी फिल्मांकन दशोली विकासखण्ड के दुरस्त गाँव स्यूंण में किया गया है ।