#रुद्रप्रयाग जिले में #शोक की लहर,बजीरा वार्ड से #नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य #विमला_देवी_बुटोला का निधन, विनम्र श्रद्धांजलि
रुद्रप्रयाग। विकासखंड जखोली के अंतर्गत बजीरा वार्ड संख्या-08 से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुईं श्रीमती विमला देवी बुटोला का असामयिक निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरे जनपद में शोक की लहर दौड़ गई है।
बताया जा रहा है कि विमला देवी कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थीं और देहरादून के सिनर्जी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान एक समय उनकी तबीयत में सुधार भी हुआ, लेकिन अचानक उनकी स्थिति फिर बिगड़ गई। चिकित्सकों के अनुसार उनके लीवर में इंफेक्शन हो गया था, जिसके चलते उनका ऑपरेशन भी किया गया, किंतु तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।