Home उत्तराखंड आवासीय मकान और गोशालाएं आई आग की चपेट में, ग्रामीणों ने भाग...

आवासीय मकान और गोशालाएं आई आग की चपेट में, ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान

17
0

आवासीय मकान और गोशालाएं आई आग की चपेट में, ग्रामीणों ने भाग कर बचाई जान
चमोलीः जोशीमठ विकास खंड के जुवाग्वाड गांव में 2-3 आवासीय मकान और गोशालाएं आई आग की चपेट में, लोगों ने भाग कर जान बचाई, जानकारी के अनुसार जुवाग्वाड क्षेत्र में बिजली के तारों में शार्ट सर्किट होने से जंगल में आग लग गई आग इतनी भयावाह थी कि गांव तक पहुंच गई जिसके बाद गांव के कुछ गोशालाएं और आवासीय मकान भी आग की चपेट मंे आग गये, ग्रामीणों ने किसी तरह भाग कर जान बचाई और सभी ग्रामीण आग पर काबू पाने की कोशिश करने लगे और जिसकी सूचना प्रशासन को दी गई।
स्थानीय लोगों का कहना है कि विद्युत विभाग की छतिग्रस्त लाइनों कारण इस तरह की घटनाओं से लोगों को नुकसान झेलना पडता है।
उपजिलाधिकारी जोशीमठ अनिल चन्याल ने बताया कि गांव में राजस्व की टीम भेज दी गई और आग के कारणों की जानकारी और नुकसान का आंकलन किया जायेगा।