Home धर्म संस्कृति द्वितीय केदार मदमहेश्वर की उत्सव डोली कैलाश के लिए हुई रवाना,19...

द्वितीय केदार मदमहेश्वर की उत्सव डोली कैलाश के लिए हुई रवाना,19 मई को खुलेंगे मन्दिर के कपाट

29
0

रुद्रप्रयाग:द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली सैकड़ों भक्तों की जयकारों के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से कैलाश के लिए रवाना होगी है!
ग्रीष्म काल के दौरान छह माह प्रवास के बाद आज अपने शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर से द्वितीय केदार मद्महेश्वर भगवान की उत्सव डोली कैलाश के लिए रवाना हो गई इस दौरान सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने भगवान मद्महेश्वर की डोली को धार्मिक जागरण के साथ विदा किया भगवान मद्महेश्वर धाम के कपाट 19 मई को शुभ मुहूर्त में आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे
द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली सैकड़ों भक्तों की जयकारों के साथ शीतकालीन गद्दी स्थल ओकारेश्वर मन्दिर से भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली डगवाडी, ब्राह्मण खोली, मंगोलचारी, सलामी, फापज, मनसूना, राऊलैंक, उनियाणा सहित विभिन्न यात्रा पडावो पर भक्तों को आशीष देते हुए रात्रि प्रवास के लिए राकेश्वरी मन्दिर रासी पहुंचेगी तथा 18 मई को राकेश्वरी मन्दिर रासी से प्रस्थान कर अन्तिम रात्रि प्रवास के लिए गौण्डार गाँव पहुंचेगी! 19 मई को भगवान मदमहेश्वर की चल विग्रह उत्सव डोली गौण्डार गाँव से प्रस्थान कर बनातोली, खटारा, नानौ, मैखम्भा कूनचटटी यात्रा पड़ावों पर श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए मदमहेश्वर धाम पहुंचेगी तथा डोली के धाम पहुंचने पर भगवान मदमहेश्वर के कपाट 11 बजे कर्क लगन में वेद ऋचाओं के साथ ग्रीष्मकाल के लिए खोल दिये जायेगें!