चमोली: राजकीय नर्सिंग कॉलेज चमोली के वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता की दूसरे दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया जिसमें वॉलीबॉल प्रतियोगिता में ग्रीन सोल्जर ने पर्पल पैंथर को हराकर जीत हासिल की
वही क्रिकेट प्रतियोगिता में येलो बॉयज ने पहले बेटिंग करते हुए ..130 ..रन का लक्ष्य रखा, पर्पल पैंथर की टीम ने मात्र 2 विकेट खो कर आसानी से ..लक्ष्य हासिल करते हुए 8 विकेट से जीत हासिल की सचिन 37 बॉल खेलर 63 रन बनाकर में ऑफ द मैच रहा। इस दौरान प्राचार्य डॉ ममता कपरवान, खेल संचालक प्रदीप रावत, आशीष , हेमा नयाल आदि मौजूद रहे