Home आलोचना बनने से पहले ही दम तोड़ रहा है शहीद भजन सिंह तोपाल...

बनने से पहले ही दम तोड़ रहा है शहीद भजन सिंह तोपाल इंटर कॉलेज कनखल का भवन

82
0

कर्णप्रयाग: देश की आजादी के लिए अंग्रेजी हुकूमत से बगावत करने वाले शहीद के नाम पर बना स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भजन सिंह तोपाल राजकीय इंटर कालेज कनखुल में निर्माणाधीन स्कूल का भवन तैयार होने से पहले ही दम तोड़ने लगा है । निर्माणधीन भवन का कार्य पूरा होने से पहले ही भवन की छत से पानी टपकने लगा है । ऐसे में
बच्चे कैसे पढेंगे और कैसे बढेंगे , यह बड़ा सवाल है । जिसके चलते स्कूली बच्चो को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । ग्रामीणों ने मांग की कि स्कूल के भवन निर्माण के गुणवत्ता की जांच और सम्बन्धित विभाग व ठेकेदार के खिलाप कार्यवाही होनी चाहिए।

सरकार बच्चो को पढ़ाने के लिए पैसा खर्च करती है । और तमाम तरह की योजनाएं चलाकर उन्हें इस काबिल बनाती है जिससे बच्चो का भविष्य उज्ज्वल हो सके , लेकिन बच्चो को पढ़ने पढ़ाने के लिये किये जा सके प्रयास उन तक पहुचने से पहले ही कमीशनखोरी और लापरवाही के चलते पहले ही दम तोड़ रही है । मामला चमोली जिले के कर्णप्रयाग ब्लाक के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के नाम पर बने भजन सिंह तोपाल राजकीय इंटर कालेज कनखुल का है । जहां वर्ष 2017 में चार कमरों का भवन निर्माणकार्य शुरू होने के बाद आज चार साल बीत जाने को है लेकिन चार कमरों के भवन का भवन निर्माण कार्य अभी तक पूरा नही हो पाया है । जिसके चलते स्कूली बच्चो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

 

ग्रामीणों ने बताया कि भवन निर्माण में प्रयोग की गई घटिया गुणवत्ता के चलते चार कमरों के इस भवन की छत से से टपकने लग गई है । ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि चार कमरों के इस भवन में बच्चे कैसे पढ़ सकते है । ग्रामीणों ने मांग की कि स्कूल में बच्चो के लिए बन रहे इस भवन की गुणवत्ता की जांच होनी चाहिए , ताकि ऐसे कमीशन खोर विभागीय अधिकारियों की आड़ में भवन निर्माण का कार्य कर रहे ठेकेदार के खिलाप कार्यवाही हो सके । वही विभागीय अधिकारियों का कहना है कि दो बार उन्होंने खुद मौके पर जाकर इसकी रिपोर्ट उच्च अधिकारियों तक दे दी है ।
भगवान कंडवाल पूर्व प्रधान कनखुल, सुश्री कैना खण्ड शिक्षा अधिकारी कर्णप्रयाग