Home उत्तराखंड पालिका बजार में शराब का अड्डा बनने पर ब्यापरियाँ ने जताई नाराजगी

पालिका बजार में शराब का अड्डा बनने पर ब्यापरियाँ ने जताई नाराजगी

22
0

जोशीमठ का पालिका बाजार बना शराबियों का अड्डा

जोशीमठ चमोली टैक्सी स्टैंड के नीचे पालिका बाजार शराबियों का अड्डा बना हुआ है यहां दोपहर के बाद लगातार शराबी दुकानों में बैठकर शराब पी रहे हैं जिससे आसपास के दुकानदार भी परेशान हैं वहीं ट्यूशन जाने वाले छात्र-छात्राओं को भी इस रास्ते से गुजरना खतरे से खाली नहीं दिखाई दे रहा है
इस पूरे मामले में स्थानीय व्यापारियों ने उप जिलाधिकारी जोशीमठ को शिकायत पत्र भी दिया है। व्यवसायिक दीपक शाह ने बताया कि रास्ते से गुजर ना बहुत मुश्किल हो गया है पालिका बाजार शराबियों का अड्डा बना हुआ है इसलिए व्यापारियों ने उप जिला अधिकारी को शिकायत पत्र दिया है वह इस पूरे मामले में पुलिस जांच भी कर रही है थाना जोशीमठ में तैनात एसआई हेमकांत सेमवाल ने बताया कि पुलिस के द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है जो भी व्यक्ति शराब पीते हुए दिखाई दिया या जिस दुकान में शराब पिलाई जा रही है उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
पूरे मामले में नगरपालिका जोशीमठ लापरवाह बनी हुई है पालिका बाजार शराबियों का अड्डा बना हुआ है लेकिन पालिका के अधिकारी इस पूरे मामले में कार्रवाई करने से बच रहे हैं पिछले दिनों भी पालिका बाजार में एक व्यक्ति शराब पीने से गिर गया था जिस की मौके पर ही मौत हो चुकी थी गुरुवार को भी एक व्यक्ति शराब पीकर पालिका बाजार में गिरकर घायल हो गया लेकिन पालिका जोशीमठ व्यापारियों पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने से बच रही है।