Home उत्तराखंड तपोवन में स्थापित किया गया श्रमिक स्मृति स्मारक

तपोवन में स्थापित किया गया श्रमिक स्मृति स्मारक

51
0

चमोली के रैणी तपोवन में आई 7 फरवरी2021 की भीषण आपदा को आज एक वर्ष पूरा, Ntpc द्वारा तपोवन में स्थापित किया गया श्रमिक स्मृति अनावरण स्मारक,

पिछले वर्ष आज के दिन के दिन 9:45 से 10 बजे के करीब साफ सुहाने मौसम में अचानक से ग्लेशियर टूटने से एक भीषण आपदा आई जिसमें 205 लोग काल के गाल में समा गए ऋषिगंगा और धोली नदी पर बन रहे 2 पावर प्रोजेक्ट इस आपदा की चपेट में आ गए वहीं जहां ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट पूरी तरह से तबाह हो गया था, वहीं तपोवन में एनटीपीसी जल विद्युत परियोजना भी बैराज और टर्नल साइड पूरी तरह से तबाह हो गए थे, जिसमे NTPC प्रोजेक्ट में कार्यरत 140 लोग इस आपदा में लापता या काल के गाल में समा गए थे, जिनकी याद में आज तपोवन में श्रमिक स्मृति अनावरण स्मारक बनाया गया और फूल मालाएं के साथ श्रद्धांजलि अर्पित की गयी,