Home Uncategorized मुख्य बाजार में स्पीट ब्रेकर लगवाने की उठाई मांग

मुख्य बाजार में स्पीट ब्रेकर लगवाने की उठाई मांग

31
0

प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल की गोपेश्वर इकाई ने लोनिवि गोपेश्वर से मुख्य बाजार में स्पीट ब्रेकर लगवाने की मांग उठाई है। व्यापार संघ के प्रतिनिधियों ने वीरवार को मांग को लेकर अधिशासी अभियंता लोनिवि को ज्ञापन भेजा है।
व्यापार मंडल अध्यक्ष अनूप पुरोहित ने बताया कि बीते दिनों गोपेश्वर में लोनिवि की ओर से सड़क डामरीकरण के लिये मुख्य बाजार में लगाये गये स्पीड ब्रेकर हटा दिये गये थे। लेकिन डामरीकरण कार्य पूर्ण होने के बाद पुनः स्पीड ब्रेकर नहीं लगाये गये हैं। ऐसे में बाजार अनियंत्रित दुपहिया वाहनों के संचालन से दुर्घटनाओं का खतरा बना हुआ है। जिसे लेकर व्यापार संघ की ओर से मांग उठाई गई है। कहा कि सुधारीकरण के बाद बनी सड़क पर स्पीड ब्रेकर न लगे होने से दुपहिया चालक अनियंत्रित गति से वाहनों का संचालन कर रहे हैं। जिससे यहां दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई है। इस मौके पर व्यापार मंडल महामंत्री आयुष चौहान, संदीप नेगी, सूर्य प्रकाश पुरोहित, गजेंद्र बिष्ट आदि मौजूद थे।