Home उत्तराखंड केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम के छात्रों ने जी 20 के अंतर्गत किया कथा...

केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम के छात्रों ने जी 20 के अंतर्गत किया कथा लेखन

19
0

ग्वालदम :केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम के छात्रों ने जी 20 के अंतर्गत किया कथा लेखन और कथा कथन केन्द्रीय विद्यालय ग्वालदम सशस्त्र सीमा बल ग्वालदम में जी 20 जनभागीदारी क्रियाकलापों के अंतर्गत आज दिनांक 08-06-2023 को कथा लेखन और कथा कथन प्रतियोगिता का आयोजन उल्लास और उत्साह के साथ किया गया I इसके अंतर्गत अंतर -सदनीय प्रतियागिताओं का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया I कथा लेखन में प्राथमिक विभाग में यतिका रावत,करण,रितिका ने क्रमश: प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा और कथा कथन प्रतियोगिता में माध्यमिक विभाग में शिवांशी, उत्कर्ष, महक ने क्रमश: प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया I श्री विक्रम सिंह वर्मा, श्री राज सिंह रावत, श्रीमती अनीता ने निर्णायक मंडल के रूप में योगदान दिया I इन प्रतियागिताओं से छात्र एवं छात्राएं जी 20 विषय से परिचित हुए I विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या श्रीमती अनीता बिष्ट ने अपने उद्बोधन से छात्रों,शिक्षकों को जी 20 विषयक जानकारी दी I कार्यक्रम का संयोजन डॉ. वेदप्रकाश गर्ग तथा गतिविधि की सम्पन्नता श्री देवाशीष प्रधान,श्रीमती रितु,सुश्री ज्योति द्वारा हुई I सभी कर्मचारियों ने कार्यक्रम की शोभा को बढाया I