Home उत्तराखंड हेली बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला चमोली पुलिस की गिरफ्त...

हेली बुकिंग के नाम पर ठगी करने वाला चमोली पुलिस की गिरफ्त में

33
0

चमोली: चार धाम यात्रा पर आए श्रद्धालुओं से 20दिन में 20लाख की ठगी करने वाला शातिर ठग चमोली पुलिस की गिरफ्त में पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा करते हुए न्यायालय में पेश किया ।
पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे ने बताया कि बद्रीनाथ दर्शनों के लिए पहुंचे एक श्रद्धालु ने 15 मई को उनके साथ हेलीकॉप्टर बुकिंग को लेकर हुई ठगी का मामला बद्रीनाथ थाने में दर्ज किया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एक टीम गठित की और ठग को खोजने के लिए सर्विलांस और सभी माध्यम प्रयोग करते हुए मामले में सफलता पाई । जानकारी के अनुसार 15 मई को उत्तर प्रदेश से बद्रीनाथ दर्शन को आये अम्बरीश कुमार पुत्र जगदीश प्रसाद ने कोतवाली बद्रीनाथ में हिमालयन हेली सर्विस प्राइवेट लिमिटेड की ओर से केदारनाथ की यात्रा के लिये हैलीकाप्ट की आन लाइन बुकिंग के नाम पर 24, 590 रुपये की ठगी की लिखित शिकायत दर्ज करवाई। जिस पर चमोली पुलिस ने मामले में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस टीम गठित की। मामले की विवेचना थाना गोविन्दघाट के उपनिरीक्षक विनोद चैरसिया को सौंपी गई। जिस पर विवेचना अधिकारी ने मामले में सर्विलांस की मदद से ठगी करने वाले की लोकेशन की जानकारी जुटाई। जिसके बाद टीम ने बिहार पहुंच कर स्थानीय पुलिस और बैंक कर्मियों की मदद से 10 दिनों की मशक्कत के बाद अभियुक्त विभीषण महतो (19) पुत्र गणेश महतो निवासी ग्राम भवानी बीघा थाना वारिसलीगंज जनपद नवादा, बिहार से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उसने मई माह में फर्जी कंपनी वेबसाइड बनाकर अभी तक एक माह में 20 लाख की ठगी करने की बता कबूल की है।