Home उत्तराखंड हैवानियत- हैवान बेटों ने पिता को मारकर आग में झोंक दिया,पुलिस ने...

हैवानियत- हैवान बेटों ने पिता को मारकर आग में झोंक दिया,पुलिस ने किया गिरफ्तार

91
0

रुद्रप्रयाग:उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जनपद से बेहद ही दुःखद और डरावनी खबर सामने आ रही है। केदारनाथ क्षेत्र में कालीमठ घाटी से एक महापाप की घटना सामने आ रही है। गुप्तकाशी से कालीमठ की ओर जाते वक्त लगभग तीन किलोमीटर दूर त्रिवेणी घाट है। यहीं पर नदी के ऊपर एक घर में ये वारदात हुयी है। प्राप्त हो रही जानकारी के मुताबिक व्यक्ति बेडुला गांव के बलबीर राणा बताये जा रहे हैं। जबकि बेटों का नाम अमित राणा और मनीष राणा बताया जा रहा है।जानकारी के मुताबिक, रुद्रप्रयाग के गुप्तकाशी क्षेत्र में कालीमठ घाटी के बेडुला गांव के दो कलयुगी बेटों, अमित राणा और मनीष राणा ने अपने पिता बलबीर राणा को थमाली से वार कर मार डाला। उसके बाद वे दोनों मृतक पिता की देह को जला रहे थे, तभी सूचना पर पहुची पुलिस ने पहुंचकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

दरअसल, कलयुगी बेटों की यह काली करतूत आसपास के लोगों को पता लगी तो लोगों ने गुप्तकाशी पुलिस को फोन किया। घटना का पता लगने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। दोनों कलयुगी बेटों में से एक पिता के साथ ही रहता था, जबकि दूसरा मुंबई में रहता था और कुछ दिन पहले ही घर आया था।आसपास के लोगों के मुताबिक बाप बेटों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई जिसके बाद रात को बेटों ने अपने पिता को धारदार हथियार से वार कर मार डाला। उसके बाद सुबह सवेरे होते ही वह अपने पिता की मृत देह को जला रहे थे। आसपास से गुजरते लोगों को पता लगा तो लोगों ने पुलिस को फोन किया। कुछ लोगों ने जलती हुई चिता पर पानी डालकर उसे बुझाया लेकिन तब तक देह पूरी तरीके से जल चुकी थी। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।