Home आलोचना हाईकोर्ट नैनीताल से हलद्वानी शिफ्ट किये जाने का निर्णय पहाड़ विरोधी है:...

हाईकोर्ट नैनीताल से हलद्वानी शिफ्ट किये जाने का निर्णय पहाड़ विरोधी है: शक्तिशैल कपरवान

45
0

देहरादून: नैनीताल से हाईकोर्ट हलद्वानी शिफ्ट किये जाने की निर्णय के बाद कई सामाजिक राजनीतिक संगठनों ने सरकार पर सवाल उठाए।
उत्तराखण्ड हाई कोर्ट की नैनीताल से हलद्वानी शिफ्ट किये जाने के निर्णय पर उत्तराखण्ड क्रांति दल के केंद्रीय कार्यकारी अध्य्क्ष शक्ति शैल कपरवान ने कहा कि सरकार का यह निर्णय पहाड़ को खाली करने का षड्यंत्र है,
वही कुछ संगठनों ने हाईकोर्ट को गैरसैण भराड़ी सेन में निर्मित विधान सभा भवन में शिफ्ट किये जाने की मांग भी की है।