Home उत्तराखंड सड़क की मांग को लेकर शिष्टमंडल ne उपजिलाध्कारी से की मुलाकात

सड़क की मांग को लेकर शिष्टमंडल ne उपजिलाध्कारी से की मुलाकात

12
0

जोशीमठ ब्लॉक के उर्गम घाटी में सड़क निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा,ग्रामीण लगातार सड़क की मनाग को लेकर धरने पर दते हुए है ग्रामीणों ka कहना है की सड़क न होने ke चलते बीमार गर्भवती महिलाओ के साथ आपात स्थिति में खासी दिक्क्तों ka समाना करना पड़ता है ,
मंगलवार को गीरा बांसा के लोगो द्वारा सड़क को लेकर अनशन,साथ ही एक शिष्टमंडल(देवग्राम प्रधान श्री देवेन्द्र रावत जी,अनूप सिंह नेगी, मिंकल देवी,राजेंद्र सिंह रावत,वीरेंद्र सिंह,कुंदन सिंह तथा रघुवीर नेगी) ने की उपजिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा

Previous articleजिलाधिकारी ने वनाग्नि की घटनाओ की रोकथाम को लेकर ली बैठक
Next articleखेलो इण्डिया विंटर गेम्स में उत्तराखंड ने 3स्वर्ण सहित जीते 8 पदक