Home धर्म संस्कृति फुलारी पहुँचे गांव तो भावुक हो बैठे श्रद्धालु

फुलारी पहुँचे गांव तो भावुक हो बैठे श्रद्धालु

23
0

चमोली:  बद्रीनाथ धाम  में नंदा सप्तमी के पर्व पर माहौल नन्दामय हो गया कैलाश से ब्रह्मकमल लेकर फुलारी के पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत किया गया और उसके बाद पूजा अर्चना करते हुए श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया

नन्दा सप्तमी के पर्व पर उत्तराखंड के गांव गांव में माहौल नंदा माय हो जाता है धार्मिक परंपराओं को जीवित रखे हुए ग्रामींण आज भी इस पर्व को भव्य तरीके से मनाते हैं नंदा से जुड़े होने के चलते इसमें गांव की युवा दूरस्थ क्षेत्रों में होने वाले ब्रह्म कमल को निकाल कर लाते हैं और जब युवा ब्रहम कमल को लेकर गांव पहुंचते हैं तो इस दौरान उनका भव्य स्वागत किया जाता है और पूजा अर्चना के साथ जो ब्रह्म कमल युवाओं द्वारा कराया जाता है उसकी पवित्रता को बनाए रखते हुए मंदिर में ऐसे चढ़ाया जाता है और इसके बाद सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद स्वरूप ब्रह्म कमल दिया जाता है और हर वर्ष नंदा सप्तमी के पर्व को इसी तरह भव्य रूप से आयोजन किया जाता है