Home आलोचना विभाग की लापरवाही ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता

विभाग की लापरवाही ने बढ़ाई ग्रामीणों की चिंता

17
0

कर्णप्रयाग: लापरवाह विभाग परेशान ग्रामीण बीती रात को आई भारी बारिश के कारण नदी नाले उफान पर है तो पहाड़ी से मलवा आने के कारण सड़के जगह जगह बाधित हो गयी है , जिम्मेदार विभाग जब समय से सड़के नही खोल रहा है तो ग्रामीण खुद ही सड़क को खोलने में लगे है । मौसम विभाग की चेतावनी के बाद इन दिनों पहाड़ो में रात को हो रही बारिश लोगो को मुसीबत पैदा कर रही है । बीती रात को आई भारी बारिश के कारण पोखरी ब्लाक के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्रो को मुख्य मार्ग को जोड़ने वाली सड़क बदहाल हो गई है । जिलासु तहशील के अंतर्गत जिलासु गिरसा मोटरमार्ग पहाड़ी से मलवा आ जाने के कारण दो स्थानों पर बाधित हो जाने से ग्रामीणो का मुख्य मार्ग से सम्पर्क कट चुका है । मगर जिम्मेदार लोक निर्माण विभाग समय पर सड़के नही खोल पाया तो ग्रामीण खुद ही मार्ग को खोलने में जुटा , ग्रामीणो ने सड़क से खुद ही मलवे को हटाया और बड़े बड़े पत्थरो को किनारे किया , मलवा अधिक होने के कारण मार्ग अभी तो नही खुल पाया मगर ग्रामीणो ने जैसे तैसे अपने वाहनो को पार करवाया , लेकिन अब बड़ा सवाल इस बात का है कि आखिर जिम्मेदार विभाग क्यों नही इस बरसाती सीजन में समय पर सड़कें खोलने में तेजी दिखा रहा है । बदहाल मार्ग से जान जोखिम में डालकर वाहनो को पार कराते हुए यदि कोई अनहोनी हो जाय तो इसका जिम्मेदार कौन रहेगा ।