Home उत्तराखंड लोकसभा चुनाव को लेकर 912कार्मिको को दिया...

लोकसभा चुनाव को लेकर 912कार्मिको को दिया गया प्रशिक्षण

13
0

चमोली: लोकसभा सामान्य निर्वाचन को स्वतंत्र,निष्पक्ष और सफलतापूर्वक सम्पादित कराने के लिए जनपद के 912 कार्मिकों को दिया जा रहा है प्रशिक्षण। रविवार को पीजी कॉलेज गोपेश्वर व राइका गोपेश्वर में पीठासीन अधिकारी व मतदान अधिकारी प्रथम को द्वितीय प्रशिक्षण और मतदान अधिकारी द्वितीय एवं तृतीय तथा जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट को प्रथम प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
तीन दिवसीय प्रशिक्षण के पहले दिन मास्टर ट्रेनरों ने भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में सभी मतदान कार्मिकों को चुनाव प्रक्रिया के संबंध में प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी। मास्टर ट्रेनर एपी डिमरी, मनोज तिवारी, जयदीप झिंक्वाण, दिगपाल रावत, केसी पंत, जयवीर रावत एवं विनोद रावत ने पीजी कॉलेज एवं राइका गोपेश्वर में पीठासीन अधिकारी, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय मतदान अधिकारियों व जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेटों को ईवीएम का सामान्य व व्यावहारिक प्रशिक्षण के दौरान मतदान कार्मिकों को विभिन्न प्रपत्र भरने, ईवीएम को ऑन ऑफ करने व सील करने के साथ ही बीयू, सीयू तथा वीवीपैट को संयोजित करने और सील करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस दौरान आरओ चमोली राजकुमार पाण्डेय, आरओ थराली अबरार अहमद, सहायक नोडल स्वीप कुलदीप गैरोला मौजूद रहे।