दशेाली ब्लॉक के चमोली तहसील से लगे गांव खैनूरी के लगभग 300परिवारों पर पानी का संकट गहराने लगा है, भारी बारिस के चलते गांव केा संचालित होने वाली पेयजल लाइन का मूल स्रोत क्षतिग्रस्त हो गया है।
सोमवार देर रात अतिवृष्टि होने से खैनुरी गांव की पेयजल लाइन के क्षतिग्रस्त होने से गांवों में पानी का संकट गहरा गया है। ग्रामीणों ने पेयजल आपूर्ति बहाल करने की मांग की है।
क्षेत्र पंचायत सदस्य पूनम देवी ने बताया कि सोमवार देर रात ग्राम पंचायत खैनुरी में वोंगा गदेरा में अतिवृष्टि होने से ग्राम पंचायत के 300 परिवार के सम्मूख पेयजल की किल्लत बनी हुई है। जिला आपदा कंट्रोल रूम को सबंधित जानकारी देदी गई है। बीडीसी सदस्य ने बताया कि अतिवृष्टि से ग्राम पंचायत के गैर तोक ए बराली तोक बगरसाल तोकए भुमला तोक के परिवार दूरदराज स्थित प्राकृतिक स्रोंतों से पानी ढोने को मजबूर है। जिससे ग्रामीणों को पेयजल के साथ ही मवेशियों को पानी जुटाना मुश्किल हो रहा है। विभागीय अधिकारियों को संबंधित सूचना दे दी गई है।