चमोलीः हाईकोर्ट के आदेशों के अनुपालन में जिला प्रशासन राष्टीय राजमार्ग, के साथ लोक निर्माण विभाग और प्रधानमंत्री सडक योजना के अन्तर्गत निर्मित सडकों पर हुए अतिक्रमण को चिन्हित कर हटाने की कार्रवाई कर रही है, गोपेश्वर चोपता मोटर मार्ग पर ग्वाड देवलधार मंे भी कई स्थाई और स्थाई दुकाने इस जद में आ रही है एनएच की ओर से दुकान स्वामियों को दुकानों केा ध्वस्त करने का नोटिस दिया गया है। इस आदेश के बाद युवाओं को अपने रोजगार छिनने का डर सता रहा है, उनका कहना है कि कोराना काल में वे बेरोजगार हेा गये थे सरकार द्वारा वोकल फॉर लोकल और स्वारोजगार को लेकर दर्जनों येाजनाएं विभिन्न विभागों से संचालित हो रही हैं लेकिन कोरोना काल के बाद उन्होंने अपने गांवों से पलायन न कर यहीं पर स्वरोजगार करने का निर्णय लिया, गांव के वन पंचायत की अनुमति से अस्थाई दुकाने तैयार की लेकिन अब हाईकोर्ट के आदेश के क्रम विभागीय कार्रवाई से एक बार फिर से वे बेरोजगार हो जायेंगे ओर पलायन करने को मजबूर हो जायेंगे, ऐसे में युवाओं का कहना है कि इस मामले में सरकार उनकी मदद के लिए आगे आये और उनके स्वरोजगार के साथ भविष्य को बचाये।