Home उत्तराखंड जिला न्यायालय परिसर गोपश्वर में योग दिवस पर किया गया योगाभ्यास

जिला न्यायालय परिसर गोपश्वर में योग दिवस पर किया गया योगाभ्यास

42
0

चमोली:अन्तराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला जज नरेन्द्र दत्त की अध्यक्षता एवं मास्टर ट्रेनर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चमोली के दिशा निर्देशन में जिला न्यायालय परिसर गोपेश्वर में योगाभ्यास किया गया। इस अवसर पर जिला बार संघ गोपेश्वर के सदस्य गण, जिला न्यायालय के कर्मचारी मौजूद रहे। जिला कारागार पुरसाडी में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सिमरनजीत कौर की अध्यक्षता में प्रशिक्षक संगीता नेगी ने निरुद्ध बंदियों को योगाभ्यास कराया। जिला जेलर के साथ 40 बंदियों तथा कर्मचारियों ने योगाभ्यास कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान प्राणायाम, अलोम, विलोम, ब्राह्मणी एवं सूर्य नमस्कार जैसे योग विधाओं से अवगत कराते हुए योगाभ्यास किया गया। जिला कारागार में अनिरुद्ध बंदियों के मध्य योग प्रशिक्षण के उपरांत प्रतियोगिता भी कराई गई। जिसमें प्रशिक्षकों के अनुसार 6 कैदियों ने उत्तम योग विधाओं का प्रदर्शन किया। जिन्हें विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से जिला जेलर द्वारा पुरस्कृत किया गया।