Home धर्म संस्कृति श्रद्धालुओ ने किए भगवान बद्रीविशाल के दर्शन

श्रद्धालुओ ने किए भगवान बद्रीविशाल के दर्शन

22
0

चमोली: हाई कोर्ट द्वारा चार धाम यात्रा शुरू किये जाने की स्वीकृति के बाद आज बद्रीनाथ धाम में आम श्रद्धालुओं ने दर्शन किए विगत 2 वर्षों से कोविड गाइडलाइन के तहत कई बार शासन और प्रशासन को लोगों की आक्रोश को झेलना पड़ा था और विगत कई दिनों से स्थानीय लोग व्यापारी चार धामों में यात्रा शुरू किए जाने को लेकर आंदोलन कर रहे थे और सरकार के सामने भी कोरोना महामारी को देखते हुए चार धाम यात्रा शुरू करना एक चुनौतीपूर्ण कार्य बना हुआ था इस बीच मामला हाई कोर्ट तक पहुंच गया था जिसके बाद शुक्रवार को हाईकोर्ट के आदेशानुसार चार धाम यात्रा विधिवत शुरू करने के सरकार ने आदेश दिए और शनिवार से भगवान बद्री विशाल के साथ-साथ उत्तराखंड के चारों धामों में आम श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हालांकि गाइडलाइन के तहत विभिन्न शर्तों को पूरा करने के बाद ही आ दर्शनों के लिए पहुंचा जा सकता है धर्माधिकारी भुवन चंद्र उनियाल का कहना है कि नारायण दर्शन के लिए लोग लालायित थे और भगवान के आशीर्वाद और आदेशानुसार शनिवार को लोगों ने भगवान बद्री विशाल के दर्शन किए और भगवान की कृपा के साथ आने वाले समय में देश विदेश से हर श्रद्धालु भगवान नारायण के दर्शन कर पाएगा।