जोशीमठ: चार धाम यात्रा शुरू किए जाने की मांग को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ता बड़ी संख्या में बद्रीनाथ पहुंचने की कोशिश कर रहे थे इस दौरान पांडुकेश्वर पुलिस बैरिकेडिंग पर सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा रोका गया।
विगत कई दिनों से चार धाम यात्रा शुरू किए जाने की मांग को लेकर तीर्थ पुरोहित और स्थानीय व्यापारी लगातार बद्रीनाथ धाम में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं जिसके बाद विभिन्न राजनीतिक दल अब चार धाम यात्रा शुरू किए जाने की मांग को लेकर सड़कों पर उतर आए हैं इसी क्रम में एनएसयूआई के कार्यकर्ता सोमवार को सुबह ही बड़ी संख्या में जगह-जगह से एकत्रित होकर बद्रीनाथ की ओर जाने लगे पांडुकेश्वर पहुंचने पर पुलिस द्वारा को भी गाइडलाइन के तहत किसी को भी बद्रीनाथ जाने की अनुमति न होने की हवाला देते हुए एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को रोका गया इस दौरान एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और चार धाम यात्रा को शीघ्र अति शीघ्र शुरू किए जाने की मांग रखी
उन्होंने कहा कि चार धाम यात्रा केवल धार्मिक यात्रा नहीं है यह लोगों की रोजी-रोटी से जुड़ी हुई यात्रा है और पिछले 2 वर्षों से चार धाम यात्रा सुचारू रूप से संचालित नहीं हो पाई इसके चलते अब लोगों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है ऐसे में सरकार को चाहिए कि शीघ्र अति शीघ्र चार धाम यात्रा शुरू की जाए और लोगों को कुछ राहत मिल सके आंदोलन में अरविंद नेगी विकास जुब्रान कमल रतूड़ी हरीश भंडारी अनूप नेगी सूर्य प्रकाश पुरोहित संदीप नेगी विपिन फरस्वान पंकज आदि मौजूद थे