Home उत्तराखंड बारिस से बहा पुल, 3हजार से अधिक ग्रामीण गांव में कैद

बारिस से बहा पुल, 3हजार से अधिक ग्रामीण गांव में कैद

26
0

चमोलीः बारिस के चलते एक बार फिर दशोली ब्लॉक के पाणा ईराणी क्षेत्र के ग्रामीण अपने गांव में कैद होने केा मजबूर हो गये हैं, पिछले दिनों हुई बारिस के चलते गांव केा जोडने वाल एक मात्र वैकल्पिक पैदल पुल बह गया है अब ग्रामीणों को गांव से आवाजाही करने के लिए कोई विकल्प नहीं है।
आपको बतो चलें की पाणा ईराणी क्षेत्र चमोली जिले के सबसे दुर्गम लेकिन चर्चित क्षेत्रों में से है, चर्चित इसलिए है कि यहंा पर आज भी लोगों को मीलों पैदल चलना पडता है सडक सुविधा न होने के चलते बीमार बुजुर्गों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल तक पहुचाने के लिए कई चुनौतियों का सामना करना पडता है।
ग्राम प्रधान ईराणी मोहन सिंह नेगी ने बताया कि गांव को जोडने वाले झीझी पुल को पीएमजीएसवाई ने क्षतिग्रस्त कर दिया है जिससे आवाजाही नहीं हो सकती है वहीं ग्रामीणों के संघर्ष के बाद बिरही गंगा पर एक पुल बना था जो दो दिन पूर्व की बारिस से पूरी तरह से बह गया है उन्होने बताया कि पुल के बह जाने के बाद इसका प्रभाव क्षेत्र में रहने वाले 3हजार से अधिक लेागों पर पड रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन को भी समस्या से अवगत करवाते हुए शीघ्र समाधान की मांग की है।