•श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ने चलाया स्वच्छता अभियान
श्री बदरीनाथ धाम: 18 जून।स्वच्छता सप्ताह के अंतर्गत आज नगर पंचायत बदरीनाथ, एसडीआरएफ, श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति, उत्तराखंड पुलिस, आईटीबीपी, होमगार्ड, व्यापार सभा, डिमरी पंचायत, पंडा पंचायत, माणा- बामणी महिला मंगल दल तथा स्वच्छता समितियों के संयुक्त तत्वावधान में श्री बदरीनाथ धाम में वृहत्त स्वच्छता जागरूकता रैली निकाली गयी तथा मंदिर के सिंहद्वार के निकट हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।स्वच्छता रैली जीएमवीएन के देवलोक परिसर से श्री बदरीनाथ धाम के भ्रमण के बाद श्री बदरीनाथ धाम के सिंह द्वार पहुंची।
स्वच्छता रैली में श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार, मंदिर समिति सदस्य भास्कर डिमरी, उपजिलाधिकारी जोशीमठ कुमकुम जोशी, यात्रा मजिस्ट्रेट वरूणा अग्रवाल, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, थानाध्यक्ष केसी भट्ट शामिल सहित सैंकड़ों लोग शामिल हुए।
श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि मंदिर समिति स्वच्छता नोडल अधिकारी अजय सती के संयोजन में मंदिर परिसर, तप्त कुंड, अलकनंदा के किनारे तथा वीआईपी काटेज एरिया में वृहत्त सफाई अभियान चलाया गया। जिसमें मंदिर समिति के अधिकारीगण क्रमशः जगमोहन बर्त्वाल, संतोष तिवारी, विवेक थपलियाल, डा. हरीश गौड़, अजय सती, अनसुया नौटियाल, दीपक सयाना, अजीत भंडारी, राहुल मैखुरी, श्रीकांत, तथा प्रर्यावरण मित्र राकेश, सोमवीर,सुरेंद्र, सागर काके शामिल हुए।