Chamoli:गांव चलो अभियान* के तहत नगर मंडल गोपेश्वर के बूथ नंबर 99 बसंत विहार में बूथ समिति एवं पन्ना प्रमुखों बैठक मिलन केंद्र बसंत बिहार में बूथ समिति अध्यक्ष प्रदीप सिंह फर्स्वाण की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें सर्वप्रथम दीप प्रज्वलंन कर दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी व भारत माता के चित्रों पर पुष्पार्चन एवं वंदे मातरम के गायन से शुभारंभ किया गया। बैठक में सर्वप्रथम बूथ समिति का सत्यापन किया गया और पन्ना प्रमुखों का भी सत्यापन किया गया। बूथ समिति की उपस्थिति की जानकारी विस्तृत रूप से ली गई । जिसमें बूथ पर करणीकार्य करने वाले सभी प्रमुखों से प्रत्येक माह होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी ली गई। बूथ पर नव मतदाताओं का सम्मान किया गया। बूथ पर दीवार लेखन की जानकारी भी ली गई। तत्पश्चात सभी सदस्यों द्वारा अपने-अपने सुझाव दिए गए जिसमें मुख्यतः क्षेत्र की जन समस्याओं को भी सदस्यों ने रखा बूथ समिति के सदस्यों ने कहा कि स्टेडियम की क्षतिग्रस्त दीवार का निर्माण किया जाए पूरे क्षेत्र में हो रहे भूस्खलन के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई सामाजिक समीकरणों एवं पार्टी की पूर्व की स्थितियों पर भी जनता से विचार विमर्श किया गया साथ ही लाभार्थियों की सूची भी तैयार की गई और लाभार्थियों को बैठक में सम्मानित भी किया गया वहीं बैठक में मंडल अध्यक्ष कप्तान महेंद्र सिंह राणा द्वारा सभी सदस्यों को नमो ऐप डाउनलोड कर गतिविधियों की जानकारी दी गई । व्हाट्सएप ग्रुप पर सभी सदस्यों को जोड़ने का आवाहन किया गया और भारतीय जनता पार्टी द्वारा की जारी सभी गतिविधियों की जानकारी व्हाट्सएप के माध्यम से सभी कार्यकर्ताओं को प्रत्येक दिन होनी चाहिए इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं रुद्रप्रयाग जनपद के सह प्रभारी रघुवीर सिंह बतौर प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में कार्यकर्ताओं के बीच उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि 2014 से पहले और 2014 के बाद 2024 तक के कालखंड में हुए विकास कार्यों की तुलना सभी कार्यकर्ताओं को बताई उन्होंने कहा कि जहां भारतीय जनता पार्टी अंत्योदय पर्यत्न के प्रयासों से अंतिम व्यक्ति के विकास के लिए संकल्प वध रहती है तो वही सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबके प्रयासों से देश के चौमुखी विकास के लिए पर्यत्न रत रहते हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से अन्य राजनीतिक दल समाज को बांटने के लिए जातिय छेत्रीय राजनीति का विश समाज में तैयार कर रहे हैं वही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूरे समाज में चार प्रकार के जातियों के उत्थान की बात करते हैं जिनमें गरीब युवा महिला एवं किसानों के उत्थान की बात करते हैं प्रयत्न पूर्वक समाज को आगे बढ़ाने के लिए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं का सृजन भी करते हैं जहां 2014 तक देश विश्व में 11वें नंबर की आर्थिक महाशक्ति थी वही आज 10 वर्षों में भारतवर्ष विश्व की पांचवी महाशक्ति बनकर उभरी है उन्होंने कहा कि आज पारदर्शिता के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार दिया जा रहा है तो वही किसानों द्वारा उत्पादित किया श्री अन्न मोटे अनाज को वैश्विक स्तर पर पहचान देकर उचित मूल्य भी प्राप्त कर रहे हैं वहीं नारी शक्ति बंधन के माध्यम से महिलाओं के कल्याण के लिए स्वयं सहायता समूह के माध्यम से अनेकों प्रकार के उत्पादों का उत्पादन भी किया जा रहा है। बसंत विहार बूथ पर प्रवास के दौरान प्रवासी कार्यकर्ता रघुवीर सिंह बिष्ट के साथ ही बूथ पर रहने वाले सभी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे बूथ में भ्रमण कर समाज से जुड़े अनेकों सामाजिक कार्यकर्ताओं और सेना एवं अन्य विभागों से सेवानिवृत्ति वरिष्ठ नागरिकों से भी घर-घर जाकर पत्रक वितरण कर मोदी सरकार की उपलब्धियों का बखान किया। वही जन समस्याओं का अवलोकन भी किया गया और यह आश्वासन दिया गया कि जो भी समस्याएं इस बूथ के आसपास की है उन्हें शीर्ष नेतृत्व को अवगत कर दिया जाएगा सभी कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि इस समय बसंत विहार बूथ पर 75% से अधिक मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मिलने के लिए पूर्ण प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पूर्व पार्षद काशी देवी का भी सम्मान किया गया। वहीं बैठक में आशा देवी आरती रावत भवानंद पोखरियाल माहेश्वरी भट्ट कल्पेश्वरी लीला देवी कलावती देवी इशांत रावत अभिषेक बिष्ट अंकित नैनवाल माही राणा मोनिका अजय फरसवान कुसुम राणा पुष्पा नेगी श्रीमती नितम, श्रीमती प्रभा बिना बिष्ट जयंती वर्तवाल कल्पेश्वरी रावत बिमला बिष्ट कमल पवार मीरा मंदोदरी माहेश्वरी रौतेला सुमन नेगी लता चौहान मोहित बिष्ट आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sign in
Welcome! Log into your account
Forgot your password? Get help
Password recovery
Recover your password
A password will be e-mailed to you.