चमोली: विकास खण्ड दशोली के ठेली गांव के युवाओं ने एक बार फिर से वन महकमे के इंतजार किये बगैर जंगलो की आग बुझाते हुए मिशाल पेश की।
सोमवार दोपहर के बाद ठेली के लाटू मन्दिर के समीप जंगलो में आग लग गयी घटना के बाद ग्रामीण युवा बिना देर किए मौके ओर पहुचे और आग बुझाने में जुट गए। 2 घण्टे की मशक्कत के बाद युवाओ ने किसी तरह आग और काबू पाया।
इससे पूर्व भी कई बार ठेली गांव के ग्रामीण महिला मंगल दल जंगलो की आग बुझाकर मिशाल पेश कर चुके हैं। वन विभाग द्वारा अब तक गांव में कोई भी फायर वाचर तैनात नही किया गया है
इस दौरान हरेंद्र सिंह, विनोद रावत, कृष्ना रावत आदि मौजूद रहे।