Home राजनीति आबंटित नहीं हुई दुकानों पर व्यक्तिगत सामान और ताला मिला तो कार्यवाही...

आबंटित नहीं हुई दुकानों पर व्यक्तिगत सामान और ताला मिला तो कार्यवाही करूंगाः नगर पालिका अध्यक्ष

18
0

 

पार्षद द्वारा नगर अध्यक्ष पर ये लगाये गये थे आरोप

  • कांग्रेस के लोगों को नियम विरूद्ध जाकर दिया जा रहा कार्य
  • टेंटर प्रकिया से पहले ही हो जा रहे कार्यपूर्ण
    दुकानों को आबंटन न कर नगरपालिका को लगाया जा रहा लाखों का चूना
  • अपने चहते को लाभ पहुंचाने का काम कर रहे हैं अध्यक्ष
  • नगर पालिका अन्तर्गत सबलेशन को लेकर अध्यक्ष ने नहीं की काई कार्यवाही
  • सदन में पास हुए प्रस्ताओं को करते हैं अनदेखा

गोेपेश्वरः नगरपालिका पार्षद द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष पर अनियमितता और पद के दुरूपयोग करने का आरोप लगाये गये थे, ऐसे में अब नगर पालिका अध्यक्ष ने पत्रकार वार्ता करते हुए अपना पक्ष सामने रखा और नगर पालिका पार्षद द्वारा लगाये गये आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए निराधार बताया।
सोमवार केा नगर पालिका पार्षद नवल भटट द्वारा नगर अध्यक्ष सुरेन्द्र लाल पर दुकानों के आबंटन से लेकर नगर पालिका की टेंडर प्रकिया में अनियमितता के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओें को लाभ पहुंचाने का भी आरोप लगाया था, जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा मंगलवार केा नगरपालिका अध्यक्ष कार्यालय पर पत्रकार वार्ता की गई इस दौरान उन्होंने कहा कि नगर पालिका पार्षद द्वारा उन पर जो भी आरोप लगाये जा रहे है वे सभी निराधार है। क्योंकि उनके द्वारा ऐसा कोई कार्य नहीं किया गया नगरपालिका पार्षद पार्को में प्रशासन द्वारा किये गये सौन्दर्यीकरण कार्यों को लेकर उठाये गये सवाल पर अध्यक्ष ने कहा कि नगर पालिका में प्रशासन हो या कोई भी संस्था अगर नगर के हित के लिए इसकी सुन्दरता के लिए कार्य करते हैं उसका नगर पालिका स्वागत करती है।


टेंटर प्रक्रिया एक फॉर्मल्टीज के आरोप पर अध्यक्ष का कहना है कि कुछ कार्यों के लिए नगर पालिका को जन हित को देखते हुए प्रावधान करने पडते हैं जिससे समय पर कार्य हो सके टंेडर का इंतजार नहीं किया जा सकता है। जिसमें अध्यक्ष द्वारा विकास नगर आपदा प्रभावित क्षेत्र का हवाला भी दिया गया।
वहीं पार्षद द्वारा दुकान आंबटन को लेकर बडा आरोप लगाया गया
अध्यक्ष ने इस पर कहा कि तीन वर्ष से अधिशासी अधिकारी द्वारा यह नहीं बताया कि दुकानों में सामान किसका है जबकि उनके द्वारा अधिशासी अधिकारी को कई बार दुकानों के निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये जा चुकें और अध्यक्ष का कहना है ईओ नगरपालिका द्वारा बताया गया है जितनी दुकानें शहर में खाली हैं जिन पर ताला लगाया गया है उन सभी में नगर पालिका स्टोर है नगर पालिका की सामग्री रखी गयी है। अध्यक्ष ने कहा कि अगर नगर पालिका की दुकानों पर किसी व्यक्तिगत का ताला होगा तो उन पर नगर पलिका एफआईआर दर्ज करवायेगी, और तीन वर्ष से अगर ईओ नगरपालिका के संज्ञान में ये सब है तो उन पर भी कार्यवाही की जायेगी।


दुकानों के सबलेशन का मामला लगातार तूल पकडता जा रहा है पार्षद द्वारा नगर पालिका कील कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा गया कि नगर पलिका द्वारा अधिकतर दुकाने रसूकदारों को वितरित की है जिनके द्वारा वर्तमान समय में मोटा पैंसा कमाकर दूसरों को दुकाने दी गई जो नियम संगत नहीं हैं
नगर अध्यक्ष द्वारा इस पर कहा गया कि सबलेशन का मामला मेरे संज्ञान में नही है न ही उनके कार्यकाल में दुकाने आबंटित हुई उन्होंने कहा कि अगर सबलेशन का मामला उनके संज्ञान में आता है तो वे कार्यवाही करेंगे।