Home उत्तराखंड पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1लाख 12हजार रुपये कैश किया बरामद

पुलिस ने चेकिंग के दौरान 1लाख 12हजार रुपये कैश किया बरामद

28
0

आगामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल एवं निष्पक्ष सम्पन्न कराये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारी अपने-अपने थाना/चौकी के सभी बैरियरों में सघन चैकिंग अभियान चलाकर अधिक मात्रा में कैश अथवा प्रलोभन देने वाली सामाग्री परिवहन करने वालों के विरूद्व तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।

पुलिस के अनुसार थाना गोपेश्वर की टीम के द्वारा पोखऱी बैंड के पास चैकिंग के दौरान एक वाहन संख्या UK-11B- 0481 (आल्टो कार) आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम के द्धारा तत्काल रोककर चैक किया गया। चैकिंग के दौरान *राशिद पुत्र अब्दुल रशीद निवासी गांव जाफतागंज थाना नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी ग्राम मैठाणा थाना चमोली उम्र- 26 वर्ष* के पास से एक लाख बारह हजार पांच सौ रुपए /- नगदी बरामद हुयी । जिसे पुलिस टीम द्वारा चैक कर गिना गया तो कुल धनराशि *1,12,500/- (500 के 225 नोट)* बरामद हुए । उक्त धनराशि के सम्बन्ध में पूछा गया तो वह धनराशि के सम्बन्धित कोई भी आवश्यक दस्तावेज नही दिखा सका। तत्पश्चात मौके पर FST (चमोली/नन्दप्रयाग) को सूचित कर बुलाया गया उक्त बरामद धनराशि को सुरक्षा व आगामी विधान सभा निर्वाचन के दृष्टिगत सील सर्वे मोहर कर कब्जे लिया गया व बरामद धनराशि के सम्बन्ध मे अलग से आवश्यक कार्यवाही की जायेगी।