Home उत्तराखंड बद्रीनाथ में मोनी बाबा का 11वें दिन भी धरना जारी

बद्रीनाथ में मोनी बाबा का 11वें दिन भी धरना जारी

46
0

बद्रीनाथ: बद्रीनाथ धाम मोनी बाबा धरना 11वें दिन भ जारी, साधु संतों को जब तक बद्रीनाथ के दर्शनो की स्थाई ब्यवस्था नही की गई आंदोलन रहेगा जारी।
बद्रीनाथ धाम में देवस्थानम बोर्ड द्वारा बद्रीनाथ धाम मन्दिर दर्शनों पर रोक लग दी थी , साधु संतों ने इसका विरोध किया, शासन प्रशासन के स्तर भी बात की गई लेकिन कोरोना का हवाला देते हुए साधु संतों को दर्शन की अनुमति नही दी गयी। दर्शनों पर रोक लगने से साधु संतों ने नाराजग जताई, ओर 23 मई से मोनी बाबा ने धरना शुरू कर दिया और 1 जून से अनं जल त्याग दिया , लगातार धरने ओर बैठे है, उन्होंने कहा कि पिछले 30वर्षों से वे बद्रीनाथ धाम के दर्शनों के बाद ही अनजल ग्रहण करते हैं लेकिन इस समय शासन ,प्रशासन, देवस्थानम साधु संतों को दर्शन की अनुमति नही दे रहा है, वही उन्होंने कहा कि भू बैकुंठ में साधु संत धरने ओर बैठे है लेकिन कोई भी जिमेदार अधिकारी कर्मचारी उनकी सुध लेने नही पंहुच रहे है जो दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि जब तक मांग पूरी नही हो जाती तब तक आंदोलन जारी रहेगा।