Home ब्रेकिंग न्यूज़ जिला पंचायत अध्य्क्ष के खिलाप 14 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव

जिला पंचायत अध्य्क्ष के खिलाप 14 सदस्यों ने दिया अविश्वास प्रस्ताव

23
0

रुद्रप्रयागः रुद्रप्रयाग में जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर बड़ा संकट खड़ा हो गया है। यहां 14 सदस्यों ने जिलाधिकारी को अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सौंप दिया है। सदस्यों ने अध्यक्ष पर विकास कार्यों में मनमानी का आरोप लगाया है। अविश्वास प्रस्ताव में भाजपा के चार सदस्य भी शामिल हैं। सभी सदस्यों ने जिलाधिकारी से मामले में शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है।

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव से पहले भी अविश्वास प्रस्ताव की चर्चाएं जोरों पर थीं। तब, जिपं अध्यक्ष अमरदेई शाह की सीट बच गई थी। लेकिन, शनिवार रात करीब आठ बजे सभी नाराज जिला पंचायत सदस्य जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे। उनके कैंप कार्यालय में जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव डीएम को सौंपा गया। नाराज सदस्यों ने प्रस्ताव में कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष कार्यों में मनमानी कर रही हैं। बिना सदस्यों को विश्वास में लिए कार्य किए जा रहे हैं। यहां तक कि बोर्ड व सदन को बताए बिना ही चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई ।

साथ ही केदारनाथ यात्रा में घोड़े खच्चरों के संचालन से लेकर पार्किंग में बिना किसी सूचना के एक व्यक्ति को बिस्तर लगाने का काम भी सौंप दिया गया। पूछे जाने पर जिला पंचायत अध्यक्ष अमरदेई शाह का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है। सभी सदस्यों के सहयोग से ही विकास कार्यों का संचालन किया जा रहा है। बोर्ड बैठक में भी इस तरह की कोई चर्चा या बात नहीं हुई। यदि किसी में कोई नाराजगी है तो समाधान किया जाएगा।