Home सोशल डा. ध्यानी को को अंतराष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड

डा. ध्यानी को को अंतराष्ट्रीय मदर टेरेसा अवार्ड

13
0

 

चमोली:  जिला मुख्यालय गोपेश्वर की बालिका इण्टर कालेज गोपेश्वर में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा सुमन ध्यानी को समाजिक गतिविधियों के संचालन पर अंतराष्टीय मदर टेरेसा अर्वाड मिला है। राजकीय बालिका इण्टर कालेज गोेपेश्वर की एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डा सुमन ध्यानी सामजिक गतिविधयों के बेहतर संचालन के चलते मौजूदा समय में जिले की नोडल अधिकारी की जिम्मेदारी भी निभा रही हैं। डा ध्यानी हमेशा ही समाजिक गतिविध्यिों में मदद के लिए हर समय खडी रहती हैं। गरीबों के लिए हमेशा मदद करती हैं वहीं कोराना काल में भी डा ध्यानी ने जरूरतमंदां को राशन के साथ जरूरी सामान औरमास्म वितरण किये। इसके अलावा शिक्षण संवाद सभी एनएस छात्रों के माध्यम से संचालित करती रहीं। स्वर्ण भारत परिवार के तत्वाधान में दिये जाने वाले अवार्ड की घोषणा फांउडर अध्यक्ष पीयुष पंडित ने बताया कि देश की 22 महिलाओं को यह अवार्ड दिया गया है।मदर टेरेसा की छवि के अनुरूप समाज के लिए काम करने वाले, कर्मठ, सोच, विचार तथा कार्यों के लिए यह अवार्ड प्रदान किया गया। डा ध्यानी 2016 में उत्कृष्ट शिक्षा के क्षेत्र में राज्यपाल पुरस्कार भी मिल चुका है। 2017 में पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में मुख्यमंत्री सम्मान और पद्यश्री चंडी प्रसाद भट्ट द्वारा भी पर्यावरण सम्मान से नवाजा गया। राज्य महिला आयोग द्वारा भी सम्मानित हो चुकी है।