Home उत्तराखंड आॅली में हो रहे अतिक्रमण का नगर पालिका ने किया चिन्हीकरण

आॅली में हो रहे अतिक्रमण का नगर पालिका ने किया चिन्हीकरण

35
0
जोशीमठ: विश्व प्रसिद्ध हिम क्रिड़ा स्थली औली में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर बुधवार को नगर पालिका जोशीमठ की टीम ने चिंहीकरण अभियान चलाया। इस दौरान टीम की ओर से यहां चालू वर्ष में किये गये 18 अवैध निर्माणों को चिंहित कर शीघ्र उन्हें हटाने के निर्देश दिये हैं। इससे पूर्व बीते शनिवार को राजस्व विभाग और नगर पालिका की ओर से यहां 9 लोगों को नोटिस थमाये गये थे।
नगर पालिका जोशीमठ के अधिशासी अधिकारी सत्य प्रकाश नौटियाल ने कहा कि औली में हो रहे अवैध अतिक्रमण को लेकर मिल रही शिकायतों को लेकर कार्रवाई की जा रही है। कहा कि उप जिलाधिकारी द्वारा औली में हो रहे अतिक्रमण पर रोक लगाने के लिये कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिये गये हैं। हालांकि यहां 10 वर्षों से अधिक समय से व्यवसाय चला रहे लोगों को अभी चिंहीकरण से बाहर रखा गया हैं लेकिन वर्तमान में औली हो रहे अवैध निर्माणों को चिंहित कर 18 लोगों को शीघ्र  अवैध निर्माण हटाने के निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि यदि अतिक्रमणकारियों की ओर से शीघ्र निर्माण नहीं हटाये जाते तो मामले में उच्चाधिकारियों के निर्देश पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।