Home धर्म संस्कृति सरोवर नगरी में गूँजी माँ नन्दा सुनंदा के जयकारों की गूँज।

सरोवर नगरी में गूँजी माँ नन्दा सुनंदा के जयकारों की गूँज।

20
0

नैनीताल- सरोवर नगरी नैनीताल में नंदाष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। देर रात तक मूर्ति निर्माण के बाद आज माँ नन्दा सुनंदा प्राण प्रतिष्टा के बाद भक्तों के दर्शनार्थ विराजमान हो गई।सुबह 3 बजे से पूजा आरंभ हुई। पंडित आचार्य भगवती प्रसाद जोशी ने पूजा अर्चना कर माता के दरबार को भक्तों के लिये खोल दिया और पूजन कार्यक्रम शुरु किया गया।
माँ के दर्शनों के लिये सुबह से ही श्रद्धालुओं का पहुँचना शुरु हो गया । श्री रामसेवक सभा के सदस्यों द्वारा कहा गया । माँ के प्रति लोगों की आस्था और बड़ी है। लोग कोविड़ नियमों का पालन करते हुवे माँ के दर्शन कर रहे हैं।


लोग सुरक्षित रहें परिसर में अत्यधिक भीड़ ना लगे इसके लिये 50-50 करके श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश दिया जा रहा है और जो श्रदालु माँ के दर्शनार्थ मंदिर में पहुँच रहे हैं उनको आशिर्वाद स्वरुप माँ नंदा-सुनंदा का कैलेंडर भी दिया जा रहा है। नैनी सरोवर नगरी में माँ के गुंजायमान जयकारों से और छोलिया पार्टी द्वारा लोगों का भरपूर मनोरंजन कर रहें हैं। सुबह से माँ नन्दा सुनन्दा के दर्शन के लिये लोगों की भीड़ लगनी शुरू हो गयी थी जो क्रम देर तक चलता रहा।