Home उत्तराखंड आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से की...

आदर्श आचार संहिता उल्लंघन मामले में कांग्रेस ने निर्वाचन अधिकारी से की शिकायत

28
0

चमोलीः जिला कांग्रेस कमेटी चमोली ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मामले मंे जिला निर्वाचन अधिकारी से शिकायत करते हुए ज्ञापन सौंपा और आवश्यक कार्यवाही की मांग की।
कांग्रेस संगठन द्वारा जिला निवार्चन अधिकारी से शिकायत करते हुए बताया कि भारतीय जानता पार्टी द्वारा अपने कार्यालय ग्वीलों में बिना प्रशासन की अनुमति के बैठक की गई , बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष द्वारा की गई और कार्यक्रम में पूर्व कैबिने मंत्री धन रावत भी मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि 16जनवरी तक काविड गाइड लाइन के तहत पहले ही सरकार की ओर से रैली ओर बैठकों पर रोक लगाने के आदेश जारी किये गये है प्रदेश में धारा 144 लागू होने के बावजूद भी इसस तरह से बैठकें किया जाना आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करना है उन्होंने मांग की भारतीय जनता पार्टी द्वारा आयोजित बैठक मामले में संज्ञान लेते हुए आवश्यक कार्यवाही की जाय। इस दौरान रविन्द्र नेगी, हरेन्द्र सिंह, अरविंद नेगी, योगेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।