Home उत्तराखंड वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली ओर इन्द्र मणि बडोनी की जयंती एनएसयूआई का...

वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली ओर इन्द्र मणि बडोनी की जयंती एनएसयूआई का हल्ला बोल

27
0

गैरसैंण: वीर चंद्र सिंह गढ़वाली और स्व इंद्र मणि बडोनी जी की जयंती के अवसर पर,एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष मोहन भंडारी के नेतृत्व में “हल्ला बोल” रैली का आयोजन किया गया। जनसभा जीआईसी मैदान गैरसैंण में आयोजित की गई उसके बाद रैली गैरसैंण बाजार में उत्तराखंड के इन महापुरुषों को याद करते हुए उत्तराखंड के लिए उनके द्वारा देखे गए सपनो के लिए लड़ाई लड़ने का एलान किया गया। एनएसआई प्रदेश अधिक मोहन भंडारी ने कहा की,

● राज्य गठन के 21 वर्ष बाद भी यह पहाड़ी राज्य अपनी स्थाई राजधानी ढूंढ रहा है और दो-दो
राजधानियों का बोझ लिए हुए है।

● स्वास्थ्य व्यवस्था की दुर्दशा आप सभी वाकिफ हैं। उपचार के आभाव में हर वर्ष हजारो लोग अपनी जान गवाते हैं। हमारी गर्भवती माताएं व बहनें कई बार समय पर उपचार न मिल पाने व समय पर अस्पताल न पहुंच पाने के कारण रास्ते में ही दम तोड़ देती हैं।

● बिना सुविधाओं और कमजोर शिक्षा प्रणाली ने हमें प्राइवेट स्कूलों की तरफ जाने को मजबूर कर दिया है और वह भी गांव की गरीब जनता को नसीब नहीं है।

● बेरोजगार युवा डिग्री होने के बाद भी शहरों की धूल फांकने को मजबूर हैं और सरकार पलायन रोकने की बात करती है।

● गांव हो या बाजार की सड़कें सभी खस्ताहाल स्थिति में हैं और अब चुनावी माहौल को देखते हुए सड़कों पर सिर्फ लीपा-पोती की जा रही है। समूचे पहाड़ में पानी का संकट हर वर्ष गहराता जा रहा है।

इस रैली में कांग्रेस जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह रावत, एनएसयूआई महासचिव मनोज रावत, राजेंद्र सिंह, प्रकाश रावत, अनूप रावत, मंजू देवी, पुष्पा देवी, पूनम देवी, पार्वती देवी, ममता देवी, रेवती देवी, भूपेंद्र कुंवर, अमित प्रसाद भट्ट, अशोक, सुनील नेगी समेत कई गावों के प्रधान व महिला मंगलदल अध्यक्ष मौजूद रहे।