Home देश- विदेश केरल नही, पांडुकेश्वर है भगवान कुबेर का शीतकालीन पूजा स्थल

केरल नही, पांडुकेश्वर है भगवान कुबेर का शीतकालीन पूजा स्थल

83
0

बद्रीनाथ:भगवान कुबेर की पूजा को लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित खबर से हक हकुक धारियों ने की रावल से की भेंट । रावल ने कहा जिसने भी यह कृत्य किया वो भगवान बद्री विशाल की शरण में आकर मांगे माफी ।

हक हकुक धारियो ने कहा इस तरह के भगवान कुबेर के नाम पर ठगी करने वाले से पूरा गांव है आक्रोशित ।
साथ ही पंडुकेश्वर में भगवान कुबेर के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर बनाया गया है भव्य मंदिर अगले वर्ष फरवरी माह में होगा होगा भव्य उद्घाटन । ।

विगत दिनों पूर्व सोशल मीडिया में केरल के एक परिवार द्वारा बद्रीश पंचायत में विराजमान कुबेर जी की शीतकालीन पूजा स्थली को लेकर कुछ गलत खबर प्रसारित की जा रही थी , जिसको देखते हुई आज बद्रीनाथ मंदिर के हकहकूकधारी ने बद्रीनाथ के मुख्य पुजारी रावल ईश्वरी प्रसाद नंबूदरी से मुलाकात कर इस तरह की प्रसारित खबर पर वार्ता की ।

मुख्य पुजारी रावल जी का कहना है कि जिले पालाकाडू में जलवारा नामक स्थान पर एक कुबेर जी का मंदिर बनाया हुआ है जहा पर कुबेर जी मूर्ति भी स्थापित की गई है पिछले वर्ष वहा अप्रैल माह में कुबेर यज्ञ का आयोजन किया गया था जिसमे मुझे भी निमंत्रण दिया गया था और में वहा गया था जिसके बाद वहा उद्घाटन हुआ लेकिन में नहीं गया उद्घाटन के अवसर पर पांडुकेश्वर के कुछ लोग व टिहरी महाराजा का एक प्रतिनिधि भी वहा पहुंचे थे । लेकिन कुछ दिन पूर्व हमे पता चला की शीतकाल में पांडुकेश्वर में कुबेर जी की पूजा पद्धति को जानने के बाद वो लोग भी चाह रहे है कि केरल में कुबेर की शीतकालीन पूजा स्थली बना कर उसी तरह पूजा अर्चना की जाय । उन लोगों के द्वारा यह बात भी कही जा रही है कि टिहरी महाराजा व रावल की अनुमति से कुबेर जी पूजा पदत्ति केरल में अपनाई जाए ।जबकि पौराणिक मान्यता के अनुसार कुबेर जी छ माह बद्रीनाथ में पूजे जाते है और छ माह पांडुकेश्वर में ।
और जिन लोगो ने यह कृत्य किया है वो लोग बद्रीनाथ आकर भगवान बद्री विशाल जी से माफी मांगे ।

कम्मदी थोक के अध्यक्ष जगदीश पंवार का कहना है कि में स्वयं केरल गया था जहा किसी व्यक्ति द्वारा अपने घर में कुबेर का मंदिर बनाया गया है और जिस दिन से वहा कुबेर यज्ञ हुआ उसी दिन से उस व्यक्ति द्वारा लोगो को कुबेर जी की शीतकालीन पूजा स्थली को लेकर भ्रमित किया जा रहा था । लेकिन अब उस व्यक्ति द्वारा कुबेर जी के नाम से किसी भी तरह की कोई गलत गतिविधियां की जाती है तो समस्त ग्राम वासी उस व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दायर कर उच्च न्यायालय तक जायेंगे ।

मेहता थोक के अध्यक्ष जसवीर मेहता , कुबेर देवरा समित पांडुकेश्वर के उपाध्यक्ष राजेश मेहता , बलदेव मेहता का कहना है कि भगवान कुबेर के नाम पर किसी केरल के व्यक्ति द्वारा एक गलत खबर प्रसारित की जा रही है जो की सरासर गलत है । अगर वो व्यक्ति कपाट बंद होने तक बद्रीनाथ पहुंच कर सभी से माजी नहीं मांगता है तो उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा । साथ ही इस वर्ष पांडुकेश्वर में भी कुबेर जी के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्धार कर भव्य मंदिर बनाया गया है जिसका की इस अगले वर्ष फरवरी माह में भव्यता के साथ उद्घाटन कर शीतकाल में छ माह के लिए कुबेर जी की मूर्ति विराजमान की जाएगी

इस अवसर पर जगदीश पंवार ,जसवीर मेहता , राजेश मेहता , बलदेव मेहता , संजीत चौहान व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे ।